अगर आँसुओं का सहारा न होता

अगर आँसुओं का सहारा न होता
ग़मों का जहां में गुजारा न होता

अगर हुस्न से इश्क हारा न होता
तो यूँ हुस्न को इश्क़ प्यारा न होता

मेरा गर्दिशों में सितारा न होता
तो मैं टूट कर पारा पारा न होता

अगर ज़ुर्म को ज़ुर्म तू मानता तो
वही ज़ुर्म तुझसे दुबारा न होता

गले मिल के नदियाँ बहातीं न आँसू
तो सागर कभी इतना खारा न होता

तेरी दीद हमको गुनहगार करती
अगर हमने सोचा विचारा न होता

अगर भूलता अपनी औकात दरिया
तो साथ उसके कोई किनारा न होता

मैं ख़ुद ही तेरे पास आता पलटकर
अगर तूने मुझको पुकारा न होता

फ़ने शायरी जो न आता अमल में
तसव्वुर का फिर इस्तिआरा न होता

Comments

Popular posts from this blog

शबे वस्ल ऐसे उसको खल रही थी

मेरा ख़ुशियों से साबका पूछा

तू कभी मिल जाये तो इस बात का चर्चा करूँ