खिलाया है जो हमने उस सुमन की आबरू रखना

खिलाया है जो हमने उस सुमन की आबरू रखना
खिजां में भी मुहब्बत के चमन की आबरू रखना

मुक़द्दस  रूह  तुझसे  मेरी बस इतनी गुज़ारिश है
कि  अपने  इस  पुराने  पैरहन की  आबरू रखना

भले ही कर  लिया तर्के  तअल्लुक  रूठकर मुझसे
कभी था दरमियां उस अपनेपन की आबरू रखना

'सुख़नवर' में बनोगे अह्ले मकतब से ग़ज़लगो तुम
सिखाये जो तुम्हें उस अह्ले फ़न की आबरू रखना

भले  झूठी  सही  मेरी  सताइश  कर  ही  देना तुम
अनासिर जब  बने उंसुर कफ़न की आबरू रखना

सभी के साथ मिलकर जो किया संकल्प, पूरा हो
अदब के हर अनुष्ठान-आचमन की आबरू रखना

निराशा से न भर  देना कभी सुनसान लम्हों को
मेरे जज़्बात के कोमल छुअन की आबरू रखना

हमारी  है  यही  छोटी सी लेकिन पुरसुकूं दुनिया
चले जायें जो, उनके आगमन की आबरू रखना

Comments

Popular posts from this blog

शबे वस्ल ऐसे उसको खल रही थी

मेरा ख़ुशियों से साबका पूछा

तू कभी मिल जाये तो इस बात का चर्चा करूँ